प्राचार्य का दीपावली संदेश
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, पंचमंदिरा, बरहन गोपाल, सीवान का सदस्य मात्र होना ही मेरे लिए आनंद एवं गौरव का विषय है । विद्यालय भवन मात्र नहीं वरन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास कि पुण्य कार्यशाला है । राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में शिक्षक की महत्ती भूमिका है । बच्चों को प्रतिभा के साथ जीवन मूल्यों को समेकित किया जाता है ।
आइये इस दीपावली पर हम एक साथ मिलकर बेहतर समाज निर्माण के जीवंत मस्तिष्क को सुंदर आकार प्रदान करें ।
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिले तो हो दीपावली ।
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली ।।