स्थानीय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल, सीवान में गत दो दिनों से चल रहे 31वें प्रांतीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता का आज तीसरे एवं आखिरी दिन सफलता पूर्वक समापन हुआ । इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण उत्तर बिहार के 26 विद्यालयों की 37 टीमों के कुल 540 भैया-बहनों का सहभाग रहा । शिशु वर्ग बालिका कबड्डी में सरस्वती शिशु मंदिर, बरवत सेना, बेतिया विजेता रहें जबकि महाविरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर सिवान, ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया । शिशु वर्ग खो-खो बालिका की प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, प्रतापटांड़, वैशाली ने प्रांतीय खिताब पर कब्जा किया वहीं सरस्वती शिशु मंदिर बरवत सेना, बेतिया दूसरे स्थान पर रहे । शिशु वर्ग भैया कबड्डी में सरस्वती शिशु मंदिर, बलहा नारायणपुर ने अपने गौरवपूर्ण प्रदर्शन की बदौलत प्रथम स्थान प्रपट किया । जबकि इसी वर्ग एवं विधा में द्वितीय स्थान पर रहे सरस्वती शिशु मंदिर, बलूही। शिशु वर्ग भैया खो-खो में सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्रपट किया जबकि थोड़ी सी चूक ने सरस्वती शिशु मंदिर, प्रतापटांड़ को दूसरे स्थान पर धकेल दिया ।
समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में अपनी बात रखते हुए लोक शिक्षा समिति, बिहार के मा० प्रदेश सचिव श्री नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि हमारा ( विद्या भारती ) का लक्ष्य इन खेलों के माध्यम से राष्ट्रभाव जागृत करना है । सब हमारे एवं हम सबके का भाव ही इस देश के प्राचीन गौरव की पूर्णउत्थान का मूल मंत्र है । ध्वजावतरण भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह विद्यालय कोषाध्यक्ष श्री राहुल तिवारी ने किया । पुरस्कारों की घोषणा श्री फणीन्द्र नाथ झा ने किया । जबकी इस पूरे कार्यक्रम का वृत्त कथन श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा ने किया । अतिथि परिचय स्थानीय प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार मिश्र ने दिया । मंच संचालक श्री अनिल कुमार राम ने किया । धन्यवाद ज्ञापन श्री मिथिलेश कुमार सिंह, मा० विभाग निरीक्षक, सीवान विभाग ने किया । स्थानीय विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सह सचिव श्री सूर्यज्योति वर्मा के द्वारा विधिवत समापन की घोषणा के साथ ही यह तृदिवासीय कार्यक्रम समाप्त हुआ । इस मौके पर श्रीमति सरोज सिंह, विद्यालय अध्यक्ष, नंदलाल खदरिया, श्री बबलू साह , उपसभापति नगर परिषद, शंभूप्रसाद गुप्ता, श्री सुनील दत्त शुक्ल, श्री फणीन्द्र नाथ झा, विभाग निरीक्षक, श्री प्रदीप कुशवाहा, विभाग निरीक्षक इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें ।