सिवान : शहर से पांच किलोमीटर दूर बरहन गोपाल के पंचमंदिरा समीप नवनिर्मित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का लोकार्पण राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने मंगलवार की दोपहर 12.02 मिनट पर किया. विद्यालय के लोकार्पण के बाद मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा कि महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के नाम में एक दैविक शक्ति है. क्योंकि महावीर हनुमान शक्ति और अतुलित बलधामा हैं और ज्ञान की देवी सरस्वती का वास है, इसलिए विद्यालय में पढ़कर देश का भविष्य बनना आप सभी युवाओं का धर्म है.